जीवा स्कूल ने विजेता छात्रों को किया पुरस्कृत

0
1732
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Nov 2018 : सेक्टर 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में सोमवार को विद्यालय के सर्वश्रेष्ठï खिलाडिय़ों को अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान द्वारा पुरस्कृत किया गया। जीवा पब्लिक स्कूल में छात्रों का सर्वांगीण विकास किया जाता है। यहां पर छात्रों को पाठ्ïयक्रम की शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में भी विकसित किया जाता है। इसी श्रृंखला में आज विद्यालय में उन छात्रों को पुरस्कृत किया, जिन्होंने जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर विभिन्न प्रकार के खेल-कूद में भाग लिया एवं पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय में अनेक प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है और छात्रों को भी विशेष रूप से कोच के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है। छात्र भी खेल एवं अन्य गतिविधियों में अपना सामंजस्य बिठाकर प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हैं।

विद्यालय के छात्रों को नेट बॉल, बास्केट बॉल, रोल बॉल, कराटे इत्यादि के लिए पुरस्कृत किया गया। रोल बॉल स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने वाले छात्र ग्यारहवीं से अभिषेक चंदीला, मयंक खटाना, दीपांशु शर्मा, दसवीं से विशाल चंदीला, पांचवीं से कुशाग्र चौधरी एवं चौथी से कार्तिक शर्मा हैं, जिनमें से कार्तिक शर्मा एवं कुशाग्र चौधरी को कांस्य पदक प्राप्त हुए।

बास्केट बॉल में भी छात्रों ने जिला स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया एवं अपना परचम लहराया। इस प्रतियोगिता में अंडर सत्रह के छात्रों ने भाग लिया व कड़ी स्पर्धा के साथ जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं कराटे प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं की छात्रा आरती चंदीला ने भी राज्य स्तर पर रजत पदक प्राप्त किया।

नेट बॉल प्रतियोगिता में भी जीवा की छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जिसमें बारहवीं की भारती चंदीला, गीतांजली एवं ग्यारहवीं की दीपांशी साधरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी जगह बनाई। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्ष चंद्रलता चौहान, मुक्ता सचदेव, प्रधानाचार्य देविना निगम भी उपस्थित थीं। ऋषिपाल चौहान ने सभी विजेता छात्रों व कोचों को विशेष रूप से बधाई दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here