सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाएं हम

0
1626
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 July 2020 : जिला डिस्ट्रिक्ट व सेशन जज दीपक गुप्ता के निदेशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फ़रीदाबाद के चीफ जुडिशल मैजिस्ट्रेट मंगलेश कुमार चौबे के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) के द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण समारोह 2020 का आयोजन सिही गेट नियर सीताराम मन्दिर बल्लबगढ़, छठ पूजा सेक्टर 4, बल्लबगढ़ में नीम, शीशम, अमरूद, शहतूत, व अन्य कई प्रकार के पेड़ लगाये गये व काफी पौधे लोगों में बाटे भी गए।

हमारे आदरणीय अधिवक्ता संजय कुमार गुप्ता कोऑर्डिनेटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला फरीदाबाद की देखरेख में वृक्षारोपण 2020 का कार्यक्रम जिला फरीदाबाद में चलाया जा रहा है।

जिसमे टीम रोड सेफ्टी ओमनी फॉउंडेशन (रजि.) से सतीश कुमार, विजेंदर सिंह सैनी, सरदार देवेंदर सिंह, एडवोकेट बी एस विरदी, विवेक चंडोक, राकेश कुमार, जसवीर सिंह, हरमीत कौर, परमजीत कौर, ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र बल्हारा, सतीश कुमार ने पेड़ों के बारे में, करोना एवं सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को पार्क में जागरूक भी किया गया उनको समझाया गया कि आपका जीवन बिना पेड़ के अधूरा है इसलिए कहीं ना कहीं पेड़ अवश्य लगाएं क्योंकि पेड़ ही गर्मी में छाया देता है धूप से बचाता है सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें हमेशा प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें इसके अलावा करोना महामारी के बारे में लोगों को समझाया गया कि आप मास्क पहन कर निकले सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें हाथ पैर धोते रहें अपना विशेष ध्यान रखें अपने आसपास का विशेष ध्यान रखें और हमेशा खुश रहें अपने आसपास के लोगों को जागरूक करते हैं यही सच्चा जीवन है क्योंकि सावधानी हटी दुर्घटना घटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here