उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 15 में किया साढ़े 6 करोड़ की लागत से बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन

0
1610
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 March 2019 : उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद विधानसभा के सेक्टर 15 में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। यह सामुदायिक भवन साढे 6 करोड़ की लागत से बनाया गया है और शीघ्र ही इसे वातानुकूलित करने का दावा भी विपुल गोयल ने किया। विपुल गोयल ने कहा कि इस तरह का सामुदायिक भवन बीजेपी सरकार के विकास कार्यों का आईना है जो दिखाता है कि फरीदाबाद विधानसभा में बीजेपी सरकार ने सेक्टरों, गांव और कॉलोनियों में एक समान विकास कार्य किया है। उन्होंने कहा कि उनकी फरीदाबाद विधानसभा में 20 ऐसे सामुदायिक भवन बनाने की योजना है ताकि गरीब लोगों और मिडल क्लास को अपने बच्चों की शादियों में महंगे होटल या रेस्टोरेंट बुक ना करने पड़ें। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में बीजेपी को विकास के नाम पर गड्ढे ही विरासत में मिले थे जिन्हें भरने की पिछले 5 साल में बीजेपी सरकार ने भरसक कोशिश की है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों ने फरीदाबाद को फकीराबाद बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और फरीदाबाद को पुराना मुकाम दिलाने के लिए बीजेपी सरकार ने पिछले 5 साल में 25 साल से भी ज्यादा काम किया है उन्होंने कहा कि लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने के साथ साथ कई फ्लाईओवर का निर्माण, मेट्रो का विस्तार, नए अस्पताल का निर्माण आदि कार्य करके बीजेपी सरकार ने लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम किया है। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में विकास की रफ्तार ऐसे ही जारी रहे इसके लिए जरूरी है कि एक बार फिर फरीदाबाद के निवासी बीजेपी के विकास के एजेंडे को समर्थन दें और 2019 के लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाएं। विपुल गोयल ने कहा कि पिछली सरकारों ने फरीदाबाद से सिर्फ चंदा वसूली का काम किया जबकि बीजेपी के जनप्रतिनिधियों ने फरीदाबाद में जन सेवक बनकर काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में नगर निगम चुनाव और जींद चुनाव में बीजेपी की जीत ने दिखा दिया है कि विपक्षी दल चाहे एक साथ मिलकर लड़ लें या फिर जितनी मर्जी झूठ की राजनीति करें, जनता पूरी तरह बीजेपी की सबका साथ, सबका विकास की नीति के साथ है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा को शिक्षा स्वास्थ्य और सामाजिक सरोकार सभी क्षेत्रों में एक मॉडल विधानसभा बनाना उनका लक्ष्य है। इस मौके पर बीजेपी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ बीजेपी नेता राजेश नागर, पार्षद नरेश नंबरदार, छत्रपाल सुमन भारती, पूर्व पार्षद धर्मपाल, खादी बोर्ड के सदस्य विजय शर्मा, उद्योगपति एचके बत्रा, सेक्टर 15 आरडब्लूए के प्रधान संजय बत्रा, पूर्व प्रधान श्याम लाल गोयल, आर एस गांधी, प्रियंका गर्ग, सोम मल्होत्रा, महेश सचदेवा, हरदीप बांगा, कुंवर पाल ठाकुर, हरपाल चौधरी और सीमा भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here