रमन सरकार की बढ़ी मुश्किलें, SC ने अगस्ता हेलीकॉप्टर खरीद के मांगे सभी दस्तावेज

0
1214
Spread the love
Spread the love

New Delhi News : अगस्ता वेस्टलैंड वीआईपी हेलीकॉप्टर डील मामले में छत्तीसगढ़ सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने वीरवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए छत्‍तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार से संबंधित फाइल तलब की है। इसके लिए कोर्ट ने एक हफ्ते का समय दिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि सिर्फ अगस्ता हेलीकॉप्टर के लिए ही क्यों टेंडर जारी किए गए थे?

रमन सिंह के बेटे पर लगे आरोप
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि वह इस सौदे के लिए जारी निविदा की शर्तों की जांच और अध्ययन करना चाहती है कि कैसे अगस्ता वेस्टैंड सौदे में एक मात्र विक्रेता बन गया। अदालत स्वराज अभियान द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ सरकार को इस सौदे के जरिए 30 फीसदी रिश्वत मिली। वकील प्रशांत ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने एक हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए संदिग्ध तरीके से एक वैश्विक निविदा जारी कर किसी भी अन्य विकल्प की तलाश किए बिना 30 फीसदी से ज्यादा का भुगतान कर दिया। उन्होंने रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह पर ब्रिटिश वर्जिन द्वीपों में खोली गई कंपनियों के जरिये पैसे लेने का भी आरोप लगाया। रमन सिंह ने इन सभी आरोपों को आधारहीन बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here