ठेकों की बढ़ती संख्या के चलते शहर में क्राइम का ग्राफ बढ़ा : धर्मबीर भड़ाना

0
990
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : भारतीय जनता पार्टी हर प्रकार से ठेका प्रथा को आगे बढ़ा रही है। चाहे शराब के ठेके हों या नौकरी में ठेका प्रथा। आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने रविवार को सैक्टर-48 में सार्वजनिक क्षेत्र में लोगों के घरों के सामने खुले शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए प्रोटेस्ट किया और प्रशासन से इस शराब के ठेके को कहीं अन्यत्र खुलवाने की मांग की। उन्होंने भाजपा की आबकारी एवं कराधान नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज शहर में हर आधा किलोमीटर पर शराब का ठेका खुला हुआ है। सरकार को इस नीति में बदलाव करना चाहिए और दिल्ली की तर्ज पर एक पैरामीटर तय किया जाए, न कि जगह-जगह शराब के ठेके खोलने की अनुमति प्रदान कर केवल वसूली की जाए। इतना ध्यान अगर भाजपा सरकार विकास पर देती तो आज शहर के हालात कुछ और होते। चाहे स्कूल हो, धार्मिक स्थल हो या सार्वजनिक स्थल हर जगह पर शराब के ठेके खुले हुए हैं, जिसके चलते क्राइम को बढ़ावा मिल रहा है और आए दिन शहर में हत्या, लूटपाट, डकैती एवं बलात्कार हो रहे हैं। शराब के ठेकों के साथ-साथ आहाते खुले हुए हैं, जहां लोग बैठकर दारू पीते हैं और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। भड़ाना ने
कहा कि जब क्षेत्र की विधायक स्वयं एक महिला है, तो उसको महिलाओं के हितों एवं उनकी रक्षा के लिए गंभीर कदम उठाने चाहिए। लोगों के घरों के सामने ठेके खुले हुए हैं, सार्वजनिक स्थलों पर ठेकों के चलते महिलाओं एवं लड़कियों का स्कूल, कॉलेज जाना दूभर हो गया है। इस मौके पर बाबा रामकेवल, वरुण श्योकंद, सुबेदार सत्तार, प्रतिमा चौधरी, राजूदीन, सुनील ग्रोवर, रणधीर भड़ावा, केवी, कुलदीप चावला, नवीन सैनी, सोनू, कुलबीर राणावत, सीएम कोटियाल आदि ने ठेके को बंद करने के लिए प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here