गांव अनंगपुर में आप प्रत्याशी धर्मबीर भड़ाना को मिला एक तरफा समर्थन

0
1607
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 Oct 2019 : बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धर्मबीर भड़ाना का डोर टू डोर कार्यक्रम सफलता की नई ऊंचाईयां छू रहा है। दिन-प्रतिदिन लोगों का जुड़ाव उनके साथ बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को गांव अनंगपुर में डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत गांव की सरदारी ने पूर्ण समर्थन देते हुए भारी मतों से विजयी बनाने का आशीर्वाद दिया। जस्से भड़ाना, निंदर भड़ाना, प्रकाश भड़ाना, विनोद महाशय, सतपाल भड़ान, उमेश भड़ाना, पम्मी भड़ाना, पैमी भड़ाना, सरजीत भड़ाना, चमन भड़ाना आदि सैंकड़ों लोगों ने आप प्रत्याशी धर्मबीर का फूल-मालाओं से स्वागत किया और कहा कि जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कार्य किए हैं, उसी तर्ज पर हम हरियाणा में भी विकास चाहते हैं। स्कूल, अस्पताल, सडक़, सीवर, बिजली, पानी सभी सुविधाओं को दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्राथमिकता के तौर पर लोगों को मुहैया कराया है। मगर हरियाणा में भाजपा की खट्टर सरकार ने निजीकरण एवं प्राइवेटाइजेशन को बढ़ावा दिया है। निजी स्कूल एवं अस्पतालों को खुली लूट की छूट दी हुई है। गरीब लोगों कीे जेबों पर डकैती डालने का काम पहले कांग्रेस कर रही थी और वही सिलसिला भाजपा में भी जारी है। गांव अनंगपुर की सरदारी ने कहा कि धर्मबीर भड़ाना हमारा अपना बेटा है और रात-दिन आम जन की सेवा एवं क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए खड़ा रहता है। इसलिए धर्मबीर भड़ाना को भारी मतों से विजयी बनाने का निर्णय समस्त बिरादरी ने लिया है। इस अवसर पर उपस्थित सरदारी को सम्बोधित करते हुए धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि जो प्यार और सम्मान उनको क्षेत्र की सरदारी एवं लोगों से मिला है, वह उस खरा उतरेंगे और बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे। भड़ाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीब, असहाय एवं मजदूरोंं की पार्टी है, जबकि भाजपा पूंजीपतियों एवं उद्योगपतियों की सरकार है। इसमें हमेशा पूंजीपति वर्ग को बढ़ावा दिया जाता है। गरीब जनता के हितों से इनको कोई सरोकार नहीं है। आज जो बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की दुर्दशा है, उसके लिए पूरी तरह से स्थानीय विधायक जिम्मेदार है। उन्होंने पूरे 5 साल में क्षेत्र की अनदेखी की है। जिसका परिणाम उनको आने वाले विधानसभा चुनावों में वोट की मार के रूप में झेलना पड़ेगा। आज बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की जनता को उनको सबक सिखाने को तैयार है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है और दिल्ली की तर्ज पर गरीब, मजदूर एवं आम आदमी को सभी मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here