डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में मानव अधिकार दिवस का आयोजन

0
780
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 Dec 2020 : आज डी. ए. वी. षताब्दी कॉलेज के प्रांगण में कानूनी साक्षरता और युवा क्लब द्वारा मानव अधिकार दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती नुपूर दवे रहीं जो कि दिल्ली की एक प्रख्यात वकील हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डी. ए. वी. षताब्दी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सविता भगत द्वारा की गई। प्राचार्या महोदया ने कहा कि इस तरह के प्रोग्र्राम समय अंतराल पर निरंतर होने चाहिए। उन्होंनें अपील की कि ‘हम सभी को बेहतर मानव अधिकारों के लिए खड़े होना चाहिए।’ श्रीमती नुपूर दवे ने विद्यार्थियों के साथ मानव अधिकार पर अपने विचारों को विस्तारपूर्वक सांझा किया कि कानूनी प्रावधानों के तहत किस तरह अपने अधिकारों का रक्षण किया जा सकता है और इस विषय पर उन्होनें महत्वपूर्ण तथ्य भी रखे। विद्यार्थियों ने मुख्य वक्ता के समक्ष अपनें प्रष्नों को रखा जिसके उत्तर में उन्होनें बताया कि 10 दिसम्बर 1950 को मानव अधिकार दिवस संयुक्त राष्ट्रश्द्वारा घोषित किया गया है और तभी से यह दिन मानव अधिकार दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है ताकि लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हांे। मुख्य वक्ता ने यह भी कहा कि हमें बच्चों व महिलाओं के अधिकारों के महत्व को समझना चाहिए और इस दिषा में बेहतर प्रयास करने की आवष्यकता है। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नीरज सिंह ने अपने संभाषण में कहा कि समाज के विभिन्न तबकों खासतौर से आदिवासियों,जनजातियों तथा अन्य पिछड़े समुदायों और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के मानव अधिकारों की रक्षा के लिए अधिक कानून बनायें जाये तथा इसके कार्यान्वयन के लिए ठोस कदम उठायेे जाने चाहिए। अंत में समन्वयक श्रीमती अंजु गुप्ता ने उपस्थित अतिथि वक्ता तथा प्राचार्या डॉ. सविता भगत जी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here