दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में फरीदाबाद की सिंगर सोनम चौधरी को सम्मानित किया

0
1298
Spread the love
Spread the love
New Delhi News, 23 oct 2018 : दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में फरीदाबाद के डॉक्टर को हर्ट के मरीजों के 1 दिन में 27 एंजियोग्राफी और 10 एंजो प्लास्टिक कार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के मामले में सम्मानित किया गया है तो वहीं हरियाणा सरकार से सम्मानित कम उम्र में टी सीरीज के साथ अपना गाना लॉन्च कराने को लेकर सिंगर सोनम चौधरी को सम्मानित किया गया है।
इस सम्मान समारोह में  जहां फरीदाबाद की दो हस्तियों को सम्मानित किया गया है जी हां दिल्ली में आयोजित जूम अवार्ड कार्यक्रम में डॉक्टर चेतन को जूम अवार्ड मिला है उन्होंने बहुत खुशी जाहिर की है उनका कहना है कि उनके लिए गौरव की बात है उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने 1 दिन में 27 एंजियोग्राफी और 10 एनजीओ प्लास्टिक कर सफल बना कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है तो वहीं हरियाणा सरकार में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित की गई कम उम्र की गायक सोनम चौधरी को भी जूम अवार्ड से नवाजा गया है इस कार्यक्रम मशहूर गायक शंकर साहनी और मुंबई से गायकों ने सम्मानित किया है उन्होंने कहा कि कम उम्र में सबसे पहला गाना मशहूर गायक शंकर साहनी के साथ गाया है जिसे टी सीरीज कंपनी ने लांच हुई किया है इससे पहले भी सोनम चौधरी को पंजाब में भी सम्मानित किया जा चुका है तो वहीं हरियाणा सरकार भी गायक के क्षेत्र में सम्मानित कर चुकी है इस कार्यक्रम में फैशन शो किस्सा गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सपना तिवारी के, के तिवारी के अलावा दिल्ली के उद्योगपति मनजीत व  मनदीप, गायक शंकर साहनी छतरपुर के विधायक भी मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here