हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के सचिव कृष्ण ढुल ने किया सूरजकुंड मेले का दौरा

0
1335
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 feb 2019 : 33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला में बुधवार को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के सचिव कृष्ण ढुल ने दौरा किया। उनका स्वागत मंडल बाल कल्याण अधिकारी अमरनाथ नरवाल, नोडल अधिकारी कमलेश शास्त्री, पलवल की जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा, फरीदाबाद के जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेंद्र लाल खत्री ने किया। उन्होंने मेला परिसर में सबसे पहले हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण किया। इस स्टॉल में महिलाओं एवं विशेष बच्चों द्वारा निर्मित सामान रखा गया है। महासचिव कृष्ण ढुल ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों द्वारा बनाया गया सामान उच्च कोटि का है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के कल्याणार्थ विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को सुचारू ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं एवं बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के सचिव ने सूरजकुंड मेला परिसर में लगाई गई विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने परिषद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। विभाग के अधिकारियों द्वारा महासचिव को स्मृति चिह्नï भेंट किया गया। मेला नोडल अधिकारी राजेश जून ने भी महासचिव कृष्ण ढुल को सूरजकुंड मेला प्राधिकरण की ओर से स्मृति चिन्ह भेट किया।

इस अवसर पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य अजय सौमवंशी, जगमोहन रावत, आर.पी. हंस, सरपंच मोहन हरि अशोक, संतोष, पवन गुप्ता सहित बाल कल्याण परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here