हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा स्कूलों की मनमानी के बारे में जानने का सिलसिला शुरू किया

0
1147
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 May 2020 : हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने जागो अभिभावक जागो अभियान के तहत प्राइवेट स्कूलों के अभिभावकों से वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा स्कूलों की मनमानी के बारे में जानने का सिलसिला शुरू किया है। इसी के तहत रविवार को ग्रैंड कोलंबस व मॉडर्न डीपीएस के अभिभावकों से बातचीत की गई। अभिभावक जितिन मंगला व ,राजेश अग्रवाल ने बताया कि शिक्षा विभाग हरियाणा के बिना बढ़ाई गई ट्यूशन फीस लेने के आदेश के विपरीत स्कूल प्रबंधक बढ़ाई गई ट्यूशन फीस व अन्य फंडों में फीस मांग रहे हैं। विरोध करने पर बच्चों को परेशान करने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों स्कूल के अभिभावकों की ओर से अप्रैल महीने में ही चेयरमैन एफएफआरसी व जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद को लिखित शिकायत दर्ज करा दी गई थी लेकिन आज शिकायत किए हुए 1 महीना होने को आया है इन अधिकारियों ने दोषी स्कूल के खिलाफ कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की है। मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ,प्रदेश संरक्षक सुभाष लांबा, जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिव कुमार जोशी, जिला सचिव डॉ मनोज शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंस में भाग लेते हुए अभिभावकों को आश्वस्त किया कि वे जागरूक व एकजुट होकर स्कूलों की मनमानी का विरोध जारी रखें। मंच प्रशासनिक व लीगल स्तर पर दोषी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।मंच ने अधिकारियों के नकारात्मक रवैए और स्कूलों की मनमानी की शिकायत सबूत के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग के पास रजिस्टर्ड कराई है। मंच जागो अभिभावक जागो अभियान जारी रखते हुए आगे डीपीएस 19 व 81, मानव रचना, सेंट एंथोनी, जीवा, डीएवी 14 व 49, आदि स्कूलों के अभिभावकों से संपर्क करके इन स्कूलों की मनमानी की जानकारी प्राप्त करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here