द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के हर्ष गिल ने जीता स्वर्ण पदक

0
1123
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 16 June 2019 : द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के हर्ष गिल ने 91 किलोग्राम भार वर्ग में तीसरी यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप जोकि 8 जून से 15 जून तक रुद्रपुर( उत्तराखंड ) में हरियाणा को एकलौता स्वर्ण पदक दिला कर अपने राज्य तथा जिले का नाम रोशन किया। इस साल यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा का सिर्फ एक स्वर्ण पदक आया है जिस पर हर्ष गिल ने कब्जा किया तथा भारतीय सेना ने 8 स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया।हर्ष गिल ने 91 किलोग्राम भार वर्ग में सेमी फाइनल में भारतीय सेना के मुक्केबाज अमन को 5-0 से हराया तथा फाइनल में दिल्ली के मुक्केबाज सत्येंद्र रावत को 5-0 से हराया।

हर्ष गिल पिता का नाम लखविंदर गिल फरीदाबाद सेक्टर 11 का रहने वाला है इससे पहले हर्ष गिल कई बार राष्ट्रीय सतर पर काफी पदक हासिल किए है।

हर्ष गिरने स्कूल नेशनल गेम्स 2018 असम में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। ओपन नेशनल 2018 चंडीगढ़ मैं रजत पदक हासिल किया।

ऑल इंडिया साईं नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2018 रोहतक में हुई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। खेलो इंडिया गेम्स 2018 दिल्ली में रजत पदक हासिल किया। स्कूल नेशनल गेम्स 2017 देहरादून में कांस्य पदक हासिल किया तथा हर्ष गिल गवर्नर के द्वारा 2018 में गवर्नर पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा जोकि द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सिंग कोच को हर्ष गिल पर पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में वह भारत देश का नाम भी रोशन करेगा । उन्होंने कहा कि हर्ष गिल एक अच्छा खिलाड़ी है और जिस तरह से वह लगातार नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रदर्शन कर रहा है उसको देखते हुए वह ओलंपिक में भी भारत के लिए पदक जीतेगा। उन्होंने बताया की हर्ष गिल 1 जुलाई से 7 जुलाई तक जर्मनी में होने वाली अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेगा और भारत के लिए पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करेगा और आने वाली यूथ ओलंपिक और यूथ एशियन गेम्स में भारत के लिए पदक जीतकर अपने देश का नाम रोशन करेगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में राज्यों द्वारा सीधे निर्यात को बढावा देने पर भी बल दिया गया। हरियाणा में भी हैफेड के माध्यम से कृषि उत्पादों के निर्यात की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

मीडिया द्वारा किए गए एक प्रश्न पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बैठक में अपने संबोधन में कहा कि सभी राज्य आर्थिक मजबूती की दिशा में आगे बढें ताकि राष्ट्र आर्थिक रूप से उन्नत हो सके। प्रयास है कि भारत पांच ट्रिलियन डालर ग्रुप में शामिल हो।

मीडिया से बातचीत के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here