सूरजकुंड क्राफ्ट मेले की तैयारियों को लेकर दिए दिशा-निर्देश

0
1013
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Jan 2020 : पर्यटन विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने कहा कि 34वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेला अथारिटी की ओर से आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। इस मेले में लाखों पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। पर्यटकों की सहूलियत व सुविधाओं के मद्देनजर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों की ओर से भी यहां जरूरी प्रबंध किए जाने हैं, इसलिए संबंधित विभाग समय पर अपने इंतजाम पूरे कर लें।

अतिरिक्त मुख्य सचिव वीरवार को राजहंस होटल में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक में उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मेले में देश-विदेश से पर्यटक पहुचेगे। उन्हें अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाना मेला अथारिटी के साथ-साथ जिला प्रशासन की भी जिम्मेवारी है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला ग्राउंड तक आने वाले सभी सड़क मार्गों को रिपेयर किया जाए। समारोह स्थल पर बैरिकेटिंग की उचित व्यवस्था की जाए। पुलिस विभाग सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के सभी इंतजाम पूरे कर लें तथा इसकी एक रिहर्सल मेला शुरू होने से पहले कर ली जाए। बिजली निगम के अधिकारी बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा इसकी एक वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाए। रोडवेज बसों को जरूरत अनुसार विभिन्न रूटों पर लगाया जाए। इसी प्रकार शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएं। जिला प्रशासन की ओर से बाहर से आने वाले कलाकारों व वीआईपी के लिए आवास की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मंडल आयुक्त संजय जून, पुलिस आयुक्त केके राव, पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक विकास यादव, नगर निगम के आयुक्त यश गर्ग, उपायुक्त यशपाल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here