धरती पर परमात्मा का प्रतिरुप होते है माता-पिता : सुमित गौड़

0
1192
Spread the love
Spread the love

Faridababd News : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने कहा है कि धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेने से जहां मनुष्य को मानसिक शांति मिलती है वहीं उसके अंदर अच्छे कार्याे करने की ऊर्जा भी संचारित होती है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मनुष्य का झुकाव सांसरिक सुखों की ओर बढ़ रहा है और वह परमात्मा से दूरी बनाता जा रहा है परंतु हमें अपनी दिनचर्या की तरह भगवान की भक्ति के लिए भी अवश्य समय निकालना चाहिए क्योंकि इस संसार में परमात्मा की मर्जी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता। गौड़ आज सेक्टर-7ए स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा की जा रही श्रीमद भागवत कथा के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। सुमित गौड़ ने कहा कि परमात्मा के साथ-साथ हमें अपने माता-पिता व अन्य बुजुर्गाे की भी सेवा करनी चाहिए क्योंकि धरती पर वह भी भगवान का ही एक प्रतिरुप होते है। हमें कभी उनका निरस्कार या अनादर नहीं करना चाहिए, जो व्यक्ति अपने माता-पिता का अपमान या उनकी अनदेखी करता है, वह जिंदगी में कभी उन्नति हासिल नहीं कर सकता। इस मौके पर सुमित गौड़ ने कथा वाचक महाराज हितेंद्र किशन जी से आर्शीवाद लेते हुए मंदिर समिति द्वारा किए गए सफल आयोजन पर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर समिति के मेम्बर अजय गोयल, प्रमोद टिबरीवाल, रविन्द्र गोयल, हरीश बंसल, एसके गर्ग, ओपी भाटिया, युवा समाजसेवी वरुण बंसल, भोला ठाकुर, ओमपाल शर्मा सहित अनेकों शहर के समाजसेवी व भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here