हरियाणा के फरीदाबाद मंडल द्वारा मासिक बैठक का आयोजन

0
1172
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : अखिल भारतीय मौर्य महासभा इकाई हरियाणा के फरीदाबाद मंडल द्वारा मासिक बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता फरीदाबाद जिला अध्यक्ष डॉ. सी.एस मौर्य ने की। इस बैठक का मुख्य उदेश्य समाज में उभरती प्रतिभाएं जो कला नृत्य संगीत के क्षेत्र में अपना फ्यूचर बनाना चाहते हैं उनके लिए प्रतियोगिताएं आयोजित करने के साथ-साथ उभरती प्रतिभाओं को सम्मान देना और काउंसलिंग करके उनके भविष्य निर्माण में सहायता करना है। इस अवसर पर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 आशीष मौर्य ने बताया समाज में यही परिवर्तन लाना है तो हमें शिक्षा के क्षेत्र में अपने उभरती प्रतिभाओं का भी मान-सम्मान ध्यान में रखना होगा समाज में ऐसी कुछ प्रतिभाएं जिनको अवसर ना मिलने की वजह से सामने आने से रह जाती हैं ऐसी प्रतिभाओं को उभारने के लिए महासभा इकाई हरियाणा के फरीदाबाद मंडल द्वारा आगामी कुछ ही समय में महासभा के जिला कार्यालय पर पेंटिंग ड्राफ्टिंग डांसिंग और सिंगिंग जैसी क्लास की शुरुआत माता सावित्रीबाई फुले शिक्षण संस्थान के बैनर तले किया जाएगा। वही प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी दी फरीदाबाद मंडल द्वारा जिला स्तरीय पेंटिंग कंपटीशन का भी आयोजन 13 मई में आयोजित किया जाएगा महासभा के शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव अमरनाथ कुशवाहा ने इस कंपटीशन में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने की बात कही। इसी के साथ प्रदेश सचिव कमल सैनी ने समाज की एकजुटता पर ध्यान केंद्रित करने को कहा प्रदेश उपाध्यक्ष रोजगार व्यापार प्रकोष्ठ पंकज शाक्य ने समाज में बेरोजगारी की समस्या से निजात पाने के लिए कुटीर उद्योगों पर मजबूती देने की बात कही। इसी के साथ साथ उपस्थित सभी सम्मानित जनों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और आगामी होने वाले जिला स्तरीय पेंटिंग कंपटीशन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा जिस में मुख्य रुप से प्रदेश सचिव अभिषेक वर्मा,जिला टीम से वीरेंद्र कुशवाहा,अरविंद मोर्य, राजेश मौर्य, योगेंद्र शाक्य, धीरेंद्र कुशवाहा, रामजीत मौर्य, हरिश्चंद्र मौर्य, सिंगर मनोज मौर्य आदि सभी सम्मानीय जन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here