फौगाट स्कूल ने कॉमन वेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता बॉक्सर गौरव सोलंकी को किया सम्मानित

0
1463
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : बल्लबगढ़ ,समयपुर रोड राजीव कॉलोनी स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित सादे सम्मान समारोह में बॉक्सर गौरव सोलंकी को फूलमाला पहनाकर, तथा 11000 /-रुपये की इनाम राशि देकर पुरुस्कृत किया। ज्ञात रहे कि गौरव सोलंकी ने गोल्ड कोस्ट ऑस्ट्रेलिया में दिनांक 04 से 15 अप्रैल तक आयोजित 12 दिवसीय 21 वें कॉमन वेल्थ गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया। होनहार मुक्केबाज ने 52 किलोग्राम वजन वर्ग में खेलते हुए पहले राउंड में घाना, दूसरे दौर में पीएंजी, तीसरे सेमीफइनल मुकाबले में श्रीलंका तथा आखिरी मुकाबले में उत्तरी आयरलैंड के मुक्केबाज को शिकस्त दी तथा भारत वर्ष के लिए स्वर्ण पदक पाया। मुक्केबाज गौरव सोलंकी एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखता है और स्थानीय मलिन बस्ती राजीव कॉलोनी में मात्र 50 वर्ग गज के छोटे से घर में रहता है। गौरव ने अपनी शुरूआती मुक्केबाजी की ट्रेनिंग फरीदाबाद के बॉक्सिंग कोच श्री रमेश वर्मा से ली और इसी दमदार प्रशिक्षण की बदौलत आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट पूना में प्रवेश पाया।बारहवीं तक की शिक्षा यहाँ से प्राप्त करने के बाद खेल कोटे में बतौर हैड कॉन्सटेबल देश की भारतीय सेना में नियुक्ति पायी।अब इस होनहार मुक्केबाज का अगला लक्ष्य अगस्त 2018 में होने वाले एशियन गेम्स में देश के लिए सोना जीतना है।इस ख़ास मौके पर फौगाट स्कूल के संस्थापक चौधरी रणवीर सिंह फौगाट ने होनहार खिलाडी की स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमारा यह बच्चा यकीनन टोकियो जापान में 2020 में होने वाले ओलम्पिक गेम्स में देश का नाम ऊँचा करेगा।इस मौके पर फौगाट स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने कहा कि यह खिलाडी राजीव कॉलोनी का नहीं पूरे देश का है।हमें हर उस किरदार का तहेदिल से सम्मान करना चाहिए जो देश का गौरव बढ़ाने में सक्षम है।इस अवसर पर समाजसेवी प्रदीप राणा ,खिलाडी गौरव के पिताजी श्री विजय सोलंकी ,गौरव के पडोसी व बचपन के दोस्त मनीष बेनीवाल ,मनोज ,सोनू, जीत रावत , स्कूल प्रधानाचार्या निकेता सिंह,स्कूल स्टाफ दीपचंद,महावीर सिंह जादौन ,एम.पी. सिंह,जोगेन्दर कुमार,कप्तान सिंह,दीपशिखा मालिक,ऋतू दलाल,पूनम श्रीवास्तव ,निर्मला मीनाक्षी,प्रीती,पूर्णिमा ,गोविन्द सिंह,अमिता, शहनाज़, सोनू हूडा ,अंजलि ,कमलेश ,अलका पाठक आदि तथा हजारों विद्यार्थीगण मौजूद थे।

गौरव सोलंकी ने अपने सन्देश में स्कूल विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए बुलंद इरादे व कठोर परिश्रम की जरूरत है।मनुष्य का जीवन बड़ी मुश्किल से मिलता है और इसकी सार्थकता देश के लिए कुछ कर गुजरने में है।गौरव सोलंकी ने बताया कि फौगाट स्कूल से उनका पुराना नाता है। मेरे छोटे भाई सौरव सोलंकी ने अपनी बारहवीं की परीक्षा इसी विद्यालय से पास की है। फौगाट संस्था हमेशा होनहार किरदारों की होंसला अफजाई में अग्रणी भूमिका अदा करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here