क्राफ्ट मेले में फेस पेंटिंग का आयोजन किया गया

0
1328
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 08 Feb 2019 : 33वे अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड क्राफ्ट मेले में शुक्रवार को फेस पेंटिंग का आयोजन किया गया। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता जूनियर एवं सिनियर दो वर्गों में आयोजित की गई।
नाटयशाला में आयोजित फेस पेंटिंग के जूनियर वर्ग में सैंट जॉन्स स्कूल सेक्टर-7 ए के विद्यार्थी धु्रव रावत व अमिया रावत ने प्रथम, इसी स्कूल के विद्यार्थी हितेश विरमानी व नितेश कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल सेक्टर 29 के विद्यार्थी सुविधा व ऋतिका तथा होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल जवाहर कॉलोनी के विद्यार्थी तनिष्क व मयंक तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरूस्कार भी दिए गए, जिसमें सरस्वती शिशु सदन बल्लभगढ के विद्यार्थी ऋषभ व कपिल तथा सैंट जॉन्स स्कूल सेक्टर-7 ए के विद्यार्थी यथार्थ व यशिका राठी शामिल हैं।
काइट फ्लाइंग प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग (लडकियां) में होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल जवाहर कॉलोनी की छात्रा वैष्णवी व प्रियंका काइट कटिंग में तथा महारानी वैष्णों देवी हाई स्कूल की छात्रा शलिनी व काजल हाई फ्लाइंग में प्रथम स्थान पर रहीं। सीनीयर वर्ग में महारानी वैष्णों देवी हाई स्कूल की छात्रा संजना और राधा काइट कटिंग में प्रथम व श्री सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ईशा व सिमरन ने हाई फ्लाइंग में प्रथम स्थान हासिल किया।
काइट कटिंग प्रतियोगिता जूनियर वर्ग (लडके) में सत्यम शिवम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी योगेश व अश्विनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के हाई फ्लाइंग में मॉडर्न बी.पी. पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी कृष्ण व अजय ने प्रथम तथा सरस्वती शिशु सदन के विद्यार्थी अकशत और सिद्धार्थ ने द्वितीय स्थान पाया।  सिनियर वर्ग में श्री सनातन धर्म स्कूल के विद्यार्थियों ने काइट कटिंग में कुलदीप व ऋतिका ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रतियोगिता में हाई फ्लाइंग में सिरडी सांई बाबा स्कूल के विद्यार्थी संदीप व कार्तिक ने प्रथम स्थान हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here