22 करोड़ की लागत से बदलेंगी ओल्ड फरीदाबाद में बिजली की तारें

0
1120
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 Sep 2018 : बरसों से जर्जर बिजली के तारों से जूझ रहे ओल्ड फरीदाबाद निवासियों के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने 22 करोड रुपए की सौगात दी है । उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पूरे ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र के पुराने तारों को बदलवाने और नए बिजली के खंभे लगवाने और कंडम हो चुके ट्रांसफार्मरों को बदलवाने के कार्य का शुभारंभ किया जिसमें 22 करोड रुपए की लागत आएगी। विपुल गोयल ने बताया कि सबसे पहले ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट में बिजली की तारें बदली जाएंगी और इसके बाद बसेलवा, गढी मोहल्ला, भूड कॉलोनी, बाढ़ मोहल्ला, भीम बस्ती, शास्त्री कॉलोनी, अहीरवाड़ा, ठाकुर वाड़ा राजीव कॉलोनी सहित आसपास की कई कॉलोनियों की तारें और ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे। विपुल गोयल इस मौके पर कहा कि फरीदाबाद में जितना काम बीजेपी सरकार ने पिछले 4 साल में किया है उतना काम पिछले 25 साल में भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि ओल्ड फरीदाबाद कि आने वाले समय में सूरत बदलने वाली है और विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील की। विपुल गोयल ने कहा कि इकोग्रीन के आने के बाद भी फरीदाबाद तभी स्वच्छ शहर बन सकता है जब आम आदमी भी इसमें सहयोग करेगा। उन्होंने ओल्ड फरीदाबाद के दुकानदारों से सड़क पर कूड़ा फेंकने की बजाय डस्टबिन में डालने की अपील की। विपुल गोयल ने ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट में जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी वादा किया। इस मौके पर सालों पुरानी मांग पूरी करने के लिए स्थानीय निवासियों ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, स्थानीय पार्षद सुभाष आहूजा, विनोद भाटी, जवाहर बंसल, सुरेंद्र शर्मा बबली, कृष्ण पहलवान, राधेश्याम, जितेंद्र गर्ग, विजय पाराशर, बलदेव राज, बीरू प्रधान, प्रवीण भाटी भरथा, नीरज मिगलानी, पप्पू सतीश जिंदल,बलराज, कमल सैनी और राजकुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here