सेक्टरवासियों के सहयोग के कारण ही हम इस समस्याअों को दूर करने में सफल हुए : नवीन सूद

0
1105
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 Oct 2018 : सेक्टर-21 बी को शहर का सबसे हाइटेक सेक्टर बने यह उनका सपना है। सेक्टरवासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिले इसके लिये वह और उनकी पूरी टीम हमेशा ही प्रयासरत रहती है। उन्हें जो जिम्मेदारी सेक्टरवासियों ने दी है। उस पर वह खरा उतरने का प्रयास कर रहे है। सेक्टर को स्वच्छ और स्वास्थ्य बनाने का उनका सपना है।सेक्टर की चार दीवारी, हरा भरा अन्य मूलभूत सुविधाओ को पूरा कराना उनका पहला काम है। यह बात सेक्टर-21बी आरडब्ल्यूए के प्रधान नवीन सूद ने आयोजित आम वार्षिक बैठक में कही। बैठक का आयोजन सामुदायिक भवन किया गया। इस मौके पर प्रधान नवीन सूद का आरडब्लयूए की और से एक साल पूरे होने और कराए गए कार्यों की सफलता को लेकर बुके द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर वाइस प्रेसिडेंट एस एस अरोड़ा ने कहा की पिछले कई सालों से सेक्टर में सीवर ओवर फ्लो की समस्या थी। वही सेक्टर की सुरक्षा को लेकर गेट लगाने का काम हो या फिर पार्कों की मेन्टेन्स की बात हो। प्रधान नवीन सूद और पूरे सेक्टरवासियों के सहयोग के कारण ही हम इस समस्याअों को दूर करने में सफल हुए है और जब भी सेक्टर से जुड़ी कोई भी समस्या हो आरडब्ल्यूए साथ खड़ा रहता है। वहीं सेक्टर का भी पूरा समर्थन मिलता है। इस मौके पर जनरल सेक्रेट्री संदीप गोयल,ज्वाइंट सेक्रेट्री वासदेव चौधरी, ट्रेसरार कमल बत्रा, प्रतिमा, टी एल बहल, एस पी ग्रोवर, एम एस तंवर, मोनिका बेदी, कोमल भाटिया, अंशु वशिष्ट सहित सेक्टर के कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here