दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने शंख नगाड़े बजा कर सहयोगी कार्यकर्तायों का आभार व्यक्त किया

0
1037
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 22 March 2020 : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (“डीजेजेएस”) ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा COVID-19 के बढ़ते वायरस को रोकने के लिए घोषित ‘जनता कर्फ्यू’ का समर्थन किया।
डीजेजेएस द्वारा अधिकतम लोगों को जनता कर्फ्यू का पालन करने के लिए ऑनलाइन मेसेज एवं कॉल द्वारा सन्देश दिया गया और समाज को अपनी नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए प्रेरित भी किया गया। दिल्ली के पीतमपुरा आश्रम में 22 मार्च, 2020 को सायं: 5 बजे शंख, मंजीरा, ढोलक, मृदंग, डमरू, चिमटा इत्यादि संगीत वाद्ययंत्र बजा कर गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी के आश्रम में रहने वाले शिष्यों ने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जो इस स्वास्थ्य संकट के दौरान सबसे आगे बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग दे रहे हैं। बड़े पैमाने पर बदलाव लाने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। जब सामूहिक ध्यान का अभ्यास किया जाता है, तो हृदय में शांति और करुणा की भावना के साथसकारात्मकता की तीव्र सुसंगत भावनाओं को प्रसारित करती है और सम्पूर्ण वातावरण में शांतिकी स्थापना करती है। इस कठिन समय मेंसंस्थान सभी से यह आग्रह करता हैं कि वे जितना संभव हो सके घर के भीतर ही रह कर उस ईश्वर की ध्यान साधना कर सम्पूर्ण विश्व के कल्याण हेतु प्रार्थना करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here