राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

0
1191
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज यहां स्थानीय हुडा कन्वेंशन सभागार में किया गया। बड़खल के एसडीएम रीगन कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि दीपशिखा प्रज्जवलित करके समारोह का शुभारम्भ किया।  श्री रीगन कुमार ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल हमारे देश की शान व महान स्वतंत्रता सेनानी थे। वे आजाद भारत में उपप्रधान मंत्री बने और उन्होंने देश की लगभग 500 से भी अधिक प्रचलित व पुरानी रियासतों को परस्पर सुलह व प्रेम से ही समाप्त करके देश के प्रजातंत्र की नींव मजबूत की। सरदार पटेल जो भी लक्ष्य तैयार करते, उसे लोहे के समान सशक्त इरादों से हासिल कर दिखाते थे।

इसलिए उन्हें लौह पुरूष का दर्जा हासिल करने का सौभाग्य मिला।  उन्होंने समारोह में उपस्थित बच्चों का आह्वान किया कि वे पूरे दृढ़ निश्चय, लगन व मेहनत से श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने का लक्ष्य तय करें और सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि रख कर ही अपने कार्यो को पूरा करें। श्री रीगन कुमार ने समारोह में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सत्य-निष्ठा की शपथ भी दिलाई। समारोह में शिक्षा विभाग की ओर से डा. रूद्र दत्त शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत व्यक्त किया। स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना, देशभक्ति गीत एवं नृत्य, भाषण, निबन्ध, राजस्थानी व हरियाणावी लोक गीत व नृत्य आदि प्रस्तुत करके सरदार पटेल के अनूठे देशभक्ति पूर्ण जीवन की छटा को प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर नागराधीश कु. बलीना, तहसीलदार सुशील शर्मा, नायब तहसीलदार यशवन्त सिह, जिला शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कौर, उपजिला शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुनीष चैधरी, शिक्षाविद डा. एमपी सिंह सहित जिला के कई अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here