तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम में पहले दिन 310 दिव्यांगों को उपकरण बांटे

0
1778
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : महावीर इन्टरनेशनल फरीदाबाद द्वारा प्रायोजित तथा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति,जयपुर के सहयोग से तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल ग्रीन स्थित नेशनल एसोसिएशन फॉर दा ब्लाईड में किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि वीर सज्जन कुमार जैन, महावीर इन्टरनेशनल फरीदाबाद के सरंक्षक आनन्द सागर राका,जोन चेयरमेन प्रवीन राका,सचिव अजीत सिंह पटवा, उपप्रधान एस.एन त्यागी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके उपरांत अतिथिगणों द्वारा उन दिव्यांगो को जिन्होनें पिछले महीने 9 व 10 जून को भगवान महावीर अस्पताल,जैन भवन,ए-3 सेन्ट्रल ग्रीन,एनआईटी फरीदाबाद में लगाए जांच माप शिविर में अपने को पजींकृत कराया था को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, शू-बेल्ट, कम सुनने वालों को कान की मशीन, बुजुर्ग छड़ी, ब्लाइंड स्टिक, जयपुर फुट(कृत्रिम पैर), कैलिपर्स, कृत्रिम हाथ बिल्कुल निशुल्क बांटे। आज पहले दिन 800 पंजीकृत दिव्यागों में से 310 दिव्यांगों को उपकरण बांटे गए। इस मौके पर सज्जन कुमार जैन ने कहा कि मानव सेवा से बढक़र कोई सेवा नहीं है। उन्होनें कहा कि दिव्यागों को उपकरण बांटकर उन्हें इतनी खुशी मिली जिसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। उन्होनें कहा की महावीर इंटरनेशनल व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर दिव्यांगों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर पुण्य कमाने के साथ साथ मानों ईश्वर का भी आर्शीवाद प्राप्त कर रहा हो। महावीर इंटरनेशनल फरीदाबाद के सचिव अजीत पटवा ने कहा कि तीन दिवसीय वितरण कार्यक्रम में आज कुल दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गए। उन्होनें कहा कि दिव्यांगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए सभी इंतजाम पुख्ता किए गए है। श्री पटवा ने कहा कि वैसे तो हर बार अच्छी क्वालिटी के उपकरण आते है लेकिन इस बार जो उपकरण आए है वो दिखने में तो लाजवाब है हीं उनकी क्वालिटी भी अंतराष्ट्रीय स्तर की है। उन्होनें कहा कि महावीर इंटरनेशनल की यह सोच है कि दिव्यांगों की जितनी मदद हो सकती है वो करेगें। इस मौके पर दयाराम चौघरी,विजय कुमार जैन,उमेश अरोड़ा,जतिन मेहंदीरत्ता,आनन्द सागर राका,रामलाल बुरार,रेनू भाटिया,सचिन तंवर,राकेश गुलाटी व आशीष मंगला सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here