श्री सिद्धदाता आश्रम में श्री गुरु पूर्णिमा पर रही भक्तों की धूमधाम

0
1416
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : संतन के संग लाग रे तेरी अच्छी बनेगी, अच्छी बनेगी तेरी किस्मत जगेगी.. आदि सुमधुर भजनों एवं प्रवचनों संग हजारों भक्तों ने सूरजकुंड रोड स्थित श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम एवं श्री सिद्धदाता आश्रम में श्री गुरु पूर्णिमा धूमधाम के साथ मनाई।

इस अवसर पर अधिपति अंनतश्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने अपने प्रवचनों में कहा कि हर चीज कीमत से मिल जाती है लेकिन मानव का शरीर केवल भगवान की कृपा से मिलता है। जिससे कि हम जन्म जन्मांतरों के लेन देन को सही करा लें। लेकिन हम अपने इस उद्देश्य को भूल जाते हैं। इसी उद्देश्य की याद दिलाने के लिए गुरुजन हमारे जीवन में आते हैं। स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी ने कहा कि गुरु क्या कहता है वो करो, वो क्या करता है उससे मतलब मत रखो। उन्होंने कहा कि गुरु के नजदीक रहने वाले राह से भटक जाते हैं, उनकी बुद्धि मलिन होने लगती है इसलिए गुरु के शब्दों को अपने जीवन में उतारें, उनके किए हुए के लिए न्यायाधीश न बनें। आपके जीवन में सब ठीक होगा।

इससे पहले उन्होंने दिव्यधाम के संस्थापक स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज की समाधि स्थल पर पूजन एवं प्रार्थना की। वहीं अन्य भक्तों ने दोनों आचार्य से अर्चना एवं प्रार्थना की। यहां मशहूर गायक संजय पारिख ने सुमधुर भजनों पर भक्तों को जमकर झुमाया। वहीं भारत सहित दुबई, नाइजीरिया, हांगकांग, साउथ अफ्रीका, आस्ट्रेलिया आदि देशों से आए भक्तों ने भी गुरु दर्शन कर प्रसाद एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here