उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने डंपिंग स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान का किया निरिक्षण

0
1006
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 Sep 2018 : उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने स्थानीय सेक्टर- 8, 9, 12, 13 व 37 सहित बाईपास रोड पर स्वच्छता अभियान पखवाड़ा के तहत निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम सतबीर मान, जॉइंट कमिश्नर एनआईटी संदीप अग्रवाल, हुड्डा के स्टेट ऑफिसर अमरदीप जैन व मेडिकल ऑफिसर श्याम सिंह, इक्को ग्रीन हुड्डा के अधिकारीयों सहित स्वच्छता अभियान से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि जो पशु पलाक अपने पशुओं का दूध निकाल कर छोड़ देते हैं, उनके खिलाफ स्वच्छता अभियान के तहत सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होंने डंपिंग स्टेशनों का एक-एक करके निरिक्षण कर गंदगी उठाने के काम में निरंतरता बनाये रखने के लिए कहा। डंपिंग स्टेशनों पर पड़े गंदगी के ढेरों पर नाराजगी जताते वहां पर कार्यरत अधिकारीयों को निर्देश दिए कि वे स्वच्छता अभियान को पूरी समपर्णता के साथ पूरा करे। उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता अभियान के लिए कम पढ़े लिखे लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है। इन लोगों को जागरूक करके ही स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा की स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए पोलिथीन का प्रयोग न हो इस बारे भी लोगों को जागरूक करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here