23 दिसंबर से होगा तीन दिवसीय क्रिसमस कार्निवाल बाल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

0
1507
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 Dec 2018 : शहर की जानी-मानी कार विक्रेता कंपनी बोहरा मोटर्स द्वारा शहर में पहली बार तीन दिवसीय क्रिसमस कार्निवाल एवं बाल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बोहरा हुंडई नीलम बाटा रोड पर किया जा रहा है। कार्यक्रम 23 दिसंबर से रोज शाम 4:00 से 6:30 बजे तक होगा। इस कार्यक्रम में बच्चों की क्रिसमस मस्ती के साथ में यातायात नियम, सड़क सुरक्षा नियम, अग्नि नियंत्रण और बचाव के बारे में बताया जाएगा। इस कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए मुख्य आकर्षण विशेषज्ञों के सेमिनार, बच्चों के खेल, फिल्म और पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ कार एक्सचेंज मेला होगा। कार्निवाल के पहले दिन 23 दिसंबर को सड़क यातायात नियमों और अग्नि सुरक्षा जागरूकता के लिए डॉक्युमेंट्री फिल्म दिखाने के साथ विशेषज्ञों द्वारा सेमिनार लगाया जाएगा। जिससे बच्चों को अपने आप को सुरक्षित रखने के तरीके सिखाए जाएंगे। 24 दिसंबर को बच्चों के लिए स्पेशल प्रदर्शनी रखी जाएगी जिसमें परमाणु एवं हिचकी फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी। कार्निवाल के आखिरी दिन यानी 25 दिसंबर को बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा और शाम को क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में सैंटा क्लॉस द्वारा केक कटिंग और उपहार वितरित किए जाएंगे।

बोहरा मोटर्स के निदेशक शैलेंद्र बोहरा व श्रीमती अनुपम बोहरा ने बताया कि इस कार्निवाल का उद्देश्य बच्चों को मस्ती के साथ-साथ कुछ अच्छा सिखाने का भी है। फरीदाबाद शहर में पहली बार ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने केलिए कोई भी फीस या टिकट नहीं लगायी गयी है। यह कार्यक्रम सबके लिए है कोई भी इसमें हिंसा ले सकता है। शहर की जानीमानी समाजसेवी संस्थाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अपनी रजामंदी दी है। हमारी शहर वासियों से अपील है कि इस क्रिसमस आप इस कार्निवाल में अपने बच्चों को लेकर आए और उसे खेल कूद के साथ साथ सुरक्षित रहने के तरीके बताए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here