डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सेंटर फॉर एनवायरमेंट ने “जॉय ऑफ शेयरिंग- ब्लैंकट डोनेशन ड्राइव” का आयोजन किया

0
647
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 Dec 2020 : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद हमेशा जरूरतमंदों की मदद करने में विश्वास रखते हैं ताकि किसी के जीवन को सुखी और जीवन जीने लायक बनाया जा सके । इस मिशन में योगदान देने के लिए रोटरेक्ट विजन इंस्टीट्यूट (आरआईड-3012) और रोटरेक्ट फरीदाबाद अरावली (आरआईड-3011) के सहयोग से डीएवीआईएम सेंटर फॉर एनवायरमेंट के तत्वावधान में रोटरेक्ट क्लब ने क्रिसमस दिवस पर “प्रोजेक्ट पूर्ति-एव्यकियत की सेवा” चरण-5 के तहत “जॉय ऑफ शेयरिंग- ब्लैंकट डोनेशन ड्राइव” का 24th दिसंबर 2020को आयोजन किया । छात्र सदस्यों ने फरीदाबाद के सेक्टर-16 साईं मंदिर, रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन, दिल्ली के ओल्ड और न्यू रेलवे स्टेशन, रोहिणी ब्लाइंड स्कूल जैसे स्थानों का दौरा किया और जरूरतमंद लोगों को लगभग २५० कंबल वितरित किए । सदस्यों ने रोशनी एनजीओ के बच्चों के साथ क्रिसमसदिवस भी मनाया और मिठाई व स्टेशनरी बांटी। प्रधान निदेशकडॉ संजीव शर्मा ने इस नेक कार्य के लिए योगदान देने के लिए संकाय सदस्यों और छात्रों के प्रयासों और समर्थन की सराहना की ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here