COVID-19 में डी.जे.जे.एस. लगातार लोगों को राहत प्रदान करने मे कार्यरत

0
1174
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 01 April 2020 : कोरोना वाइरस की रोकथाम हेतु देशभर मे लगाए गए इस लॉकडाउन मे सैंकड़ों ऐसे गरीब, अभावग्रस्त, बेघर व जरूरतमंद लोग हैं जो भोजन, पानी व अन्य बुनियादी जरूरतों से भी वंचित रह गए हैं| ऐसे वर्गों के सहायतार्थ, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (पीतमपुरा, दिल्ली) ने अपने सामाजिक प्रकल्प “प्राकृतिक आपदा सहायता एवं पुनर्वास कार्यक्रम – समाधान” के अंतर्गतपैक्ड भोजन व सूखी खाद्य सामग्री, राशन और अनिवार्य वस्तुओं मुहैया करने के एक विशेष पहल की है| यह राहत कार्य संस्थान अनेकों शाखायों द्वारा आगे बड़ाया जा रहा है|प्रत्येक दिन संस्थान के निष्काम सेवादार प्रेम व करुणा के श्रेष्ट भावों से ओतप्रोत हो शुद्ध, सात्त्विक व स्वादिष्ट भोजन बनाते हैं व डब्बों मे पैक करते हैं| इसके बाद संस्थान स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इस भोजन को इसके सही अधिकारियों तक पहुंचा रहा है| इस राहत कार्यक्रम में भोजन पकाने व भोजन वितरित करने तक सभी स्तरों पर स्वच्छता व अनिवार्य निर्देशों का कठोरता से पालन किया जा रहा है। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक और संचालक गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी के दिव्य मार्गदर्शन में संस्थान समाधान प्रकल्प के अंतर्गत पिछले एक दशक से विभिन्न आपदाओं में राहत सेवाओं का विस्तार कर रहा है। हमारा उद्देश्य समय पर जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाना है। इसी श्रृंखला में विश्व स्तरीय संकट COVID-19 में डी.जे.जे.एस. लगातार लोगों को राहत प्रदान करने मे कार्यरत है। यदि आप भी इस संकट के समय में जरूरतमंदों की सहायता करने चाहते है व इस पहल में शामिल होना चाहते है, तो आप अपना योगदान ऑनलाइन- www.djjs.org/contribute पर कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here