20,000 रुपये के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच 65 ने किया गिरफ्तार

0
1543
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Jan 2019 : श्रीमान पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा निर्देश पर एवं लोकेन्द्र कुमार पुलिस उपायुक्त अपराध के नेतृत्व मे कार्य करते हुए प्रभारी क्रांम ब्रांच सै0 65 व उनकी टीम ने हथोड़ा काण्ड में संलिप्त आरोपी विषाल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी का विवरण:-

1. विषाल पुत्र छत्रर सिंह निवासी गांव नवादा फरीदाबाद।

प्रभारी क्रांइम ब्रांच ने बताया कि विषेश सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर उपरोक्त आरोपी को मुकदमा न0 580 दिनांक 25.07.18 धारा 148,149,323,325,341,427,307,506 आई.पी.सी व 25/54/59 आर्म एक्ट थाना सैक्टर-7, फरीदाबाद में गिरफ्तार किया है।

आपको बताते चले कि दिनांक 24.07.18 को गांव मच्छगर निवासी तारिफ, बन्टी और सेरू अपने अन्य साथियो के साथ फरीदाबाद की तरफ जा रहे थे। जब यह सैक्टर 7/10 की मार्केट में मयूर ज्वैलरस के सामने पहुंचे तभी वहां पर आरोपी विषाल व इसके अन्य साथी आ गये थे। जिन्होंने हथोडे आदि से मच्छगर निवासी तारिफ, बन्टी और सेरू इत्यादि पर हमला कर दिया था, जिस संबंध में थाना सैक्टर-7, फरीदाबाद मे मुकदमा न0 580 दिनांक 25.07.18 धारा 148,149,323,325,341,427,307,506 आई.पी.सी व 25/54/59 आर्म एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।

प्रभारी क्राइंम ब्रांच सै0 65 ने बताया कि आरोपी व उसके साथी हथोड़े से मारपीट कर मौके से फरार हो गए थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी विषाल की तलाष में फरीदाबाद पुलिस ने 20,000 रूप्ये का ईनाम घोशित किया हुआ था।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी विषाल का एक दोस्त क्राइंम ब्रांच फरीदाबाद द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।,,,,,,,,,,,,,,आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई लौहे की राॅड बरमाद कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here