क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने किया धमाल, स्नेचिंग की कई वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को दबोचा

0
1497
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर स्पेशल सेल सेक्टर 85 निरीक्षक राजेंद्र सिंह व उनकी टीम ने फरीदाबाद शहर में स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर स्नैचर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पकड़े गए आरोपी का ब्यौरा:-

1. जयवीर उर्फ कालू पुत्र चेतराम निवासी गांव टिकरी थाना चांदहट जिला पलवल

आरोपी से सुलझाई गई वारदात:-

1. Fir 445 dt.14/5/18 u/s 379A IPC P.S Sarai Faridabad

2. Fir 207 dt. 15/5/18 u/s 379A IPC P.S Old
3. Fir 279 dt 15/5/18 U/S 379A IPC P.S kotwali

4. Fir 395 dt. 15/5/18 u/s 379 A IPC P.S Sec. 7 Faridabad

5. Fir 398 dt.16/5/18 u/s 379A IPC Sec. 7 Faridabad

6. Fir 327 dt.18/5/18 u/s 379 A IPC P.S Suraj kund

7. Fir 415 dt .19/5/18 U/S 379 A IPC P.s Sec7 Faridabad

8. Fir 528 dt. 19/5/18 u/s 379A IPC Ps Central Faridabad

प्रभारी स्पेशल सेल सेक्टर 85 निरीक्षक राजेंद्र ने बताया कि गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर आरोपी को चिमनी बाई धर्मशाला चौक से गिरफ्तार किया गया वह उसके कब्जे से देसी कट्टा भी बरामद किया गया।

आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा नंबर 262 दिनांक 24 मई 2018 धारा 25/54/59 आर्म एक्ट के तहत थाना SGM नगर में मुकदमा दर्ज करके आरोपी को मुकदमा नंबर 445 दिनांक 14 मई 18 धारा 379 ए थाना सरायख्वाजा में कोर्ट से 7 दिन का रिमांड लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने उपरोक्त वारदात को अंजाम देना कबूल किया है।

आपको बताते चलें आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का सिग्नेचर है जो फरीदाबाद में पिछले कई दिनों से लगातार स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा था। जिसके चलते क्राइम ब्रांच फरीदाबाद ने आरोपी के फुटेज भी जारी किए हुए थे।

निरीक्षक राजेंद्र ने बताया इसका एक साथी और है जो वारदात में इसका साथ देता था जिसका नाम नीरज पुत्र सुरेश ठाकुर निवासी गांव राल जिला मथुरा उत्तर प्रदेश है। जो अभी फरार है जिस को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों आरोपी मिलकर Apache मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया आरोपी से एक देसी कट्टा वह एक जिंदा कार्टेज बरामद किया गया है। फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here