क्राइम ब्रांच सेक्टर -48 ने शातिर चोर पारदी गिरोह को दबोचा

0
2113
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 June 2019 : श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय फरीदाबाद के निर्देशों तथा श्री राजेश कुमार पुलिस उपायुक्त अपराध व श्री अनिल कुमार यादव सहायक पुलिस आयुक्त अपराध फरीदाबाद के नेतृत्व में कार्य करते हुये उपनिरीक्षक अनिल कुमार प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 व उनकी टीम ने चोरी करने वाले पारदी गिरोह को अपने विशेष सूत्रों के माध्यम से गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण :-
1. रामदास S/O रामरतन R/O गाँव बिल्ला खेड़ी थाना धरनावदा जिला गुना मध्यप्रदेश।
2. जीतू@जीत S/O मदनलाल R/O गाँव बिल्ला खेड़ी थाना धरनावदा जिला गुना मध्यप्रदेश।
3. उदल S/O जगन नाथ R/O गाँव बिल्ला खेड़ी थाना धरनावदा जिला गुना मध्यप्रदेश।
4. राजा @राँझा S/O भैरा राम@भैरव R/O गाँव बिल्ला खेड़ी थाना धरनावदा जिला गुना मध्यप्रदेश।
5. जंगू@जंग बहादुर S/O नाथू लाल पारदी R/O गाँव बिल्ला खेड़ी थाना धरनावदा जिला गुना मध्यप्रदेश।
6. मुरारी S/O जगन्नाथ R/O गाँव बिल्ला खेड़ी थाना धरनावदा जिला गुना मध्यप्रदेश।
7. रामावतार S/O भैरा राम@ भैरव पारदी R/O गाँव बिल्ला खेड़ी थाना धरनावदा जिला गुना मध्यप्रदेश।
8. सत्यनारायण@सतु S/O नाथू लाल R/O गाँव बिल्ला खेड़ी थाना धरनावदा जिला गुना मध्यप्रदेश।

वारदात करने का कारण:- उपरोक्त आरोपियान जिला गुना मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं तथा चोरी करना ही इनका पेशा है, जो की दिल्ली तथा दिल्ली के आसपास के क्षेत्र में झुग्गियाँ डालकर रहते है तथा पुरे उतर भारत में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

तरीका वारदात :- उपरोक्त आरोपियान दिन के समय में गलियों में गुब्बारे बेचने के बहाने सुनसान या बंद पड़े मकान की रेकी करते हैं तथा अंधेरी रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं, उपरोक्त आरोपियान ज्यादातर अँधेरी रातों में ही चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं, तथा चांदनी रात में अपने गाँव बिल्ला खेड़ी, जिला गुना मध्यप्रदेश चले जाते हैं, तथा अँधेरी रात आने पर फिर वापिस चोरी करने के लिए दिल्ली तथा दिल्ली के आसपास के क्षेत्र में आकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

आरोपियों का पूर्व आपराधिक विवरण:- उपरोक्त आरोपियान चोरी करने के आदि हो चुके हैं, जो की इससे पहले राजस्थान में चोरी के मुकदमें में गिरफ्तार हो चुके हैं व जेल की हवा खा चुके हैं.

आरोपी द्वारा पूर्व में की गयी वारदात /सुलझाई गयी वारदात :-
१. FIR-245 dt 28-04-19 u/s 380, 457, 34 IPC Ps Surajkund Fbd.

बरामदगी :-
1. Cash-20000/-

चोरी में प्रयोग सुदा औजार:-
1. एक गुलेल
2. दो खिला (संडासी- ताला व लोहे की ग्रील उखाड़ने के लिए प्रयोग करते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here