क्राईम ब्रांच 6 बल्लबगढ ने घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को दबौचा

0
1526
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच 6 बल्लबगढ उप निरीक्षक नवीन कुमार व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए घरों में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पकडने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किए गए आरोपियों का ब्यौराः-

1. अजय उर्फ भाटी पुत्र सुरेश कुमार निवासी उंचा गांव बल्लबगढ, फरीदाबाद।

2. कुलदीप पुत्र विजय निवासी गांव कैली बल्लबगढ, फरीदाबाद।

3. गोविंद पुत्र यशपाल निवासी मकान नं0 4891 सेक्टर 3 बल्लबगढ, फरीदाबाद।

सुलझाई गई वारदातः-

1ण्थ्पतण्दव 456 कज 9ण्5ण्18 नध्े 457ए380 पचब च्ै ब्पजल ठंससंइहंतीण्

2ण्थ्पतण् दवण्520 कज 24ण्5ण्18 नध्े 379ए411 पचब च्ै ब्पजल ठंससंइहंती च्ैण्

3ण्थ्पतण् दवण्451 ध् 18 नध्े 379 पचब च्ै ब्मदजतंसण्

प्रभारी क्राईम ब्रांच 6 उप निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफतार किया गया है। आरोपियों से घरों में चोरी करने की तीन वारदात सुलझाई गई है।

पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वह नशे करने के आदि है जो स्मैक या इंजेक्शन वैगरह लेते है। और इसी वजह से आरोपियों के घर वाले भी परेशान रहते है। जो पहले भी एक दो बार जेल जा चुके है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जिला जेल नीमका भेजा जाएगा, आरोपियों से 1 सी.एन.जी ऑटो, 1 मोटरसाइकिल स्पेलेंडर, 1 मंगल सूत्र, 3 अंगूठी सोने, 4 जोडी चांदी की पॉजेब, 30,000/-रू0 कैश, 1 मोबाईल फोन, बरामद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here