क्राईम ब्रांच 30 ने हत्या के आरोपी बदमाश व उसके साथियों को दबोचा

0
1574
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो व पुलिस उपायुक्त श्री सुखबीर सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 30 इंस्पेक्टर संदीप मोर व उनकी टीम के ए.एस.आई अनूप, ए.एस.आई सतीश, एच.सी राजीव, एच.सी सोमबीर, सिपाही मनोज, सिपाही प्रवीन ने सराहनीय कार्य करते हुए 3 बदमाश को भारी संख्या में अवैध हथियारों सहित दबौचने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:-

1.आबिद पुत्र मोहहमद लतीफ निवासी सी13 जे.जे कैम्प तिगड़ी दिल्ली।

2.सोनू खान पुत्र समसु खान निवासी गांव व थाना इगलास अलीगढ़ यूपी।

3.सलमान पुत्र इलाउदीन निवासी बी-266 जैतपुर पार्ट 1 दिल्ली।

सुलझाई गई वारदात:-

1- FIR NO 655/17 U/S 392/341  IPC  25 -54-59 A-ACT PS &SADAR BLB

2- FIR NO 144 DT-14-05-18 U/S 25-54-59 A-ACT PS&KHEDI PUL

3- FIR NO 446 DT- 14-05-18 U/S 25-54-59 A-ACT PS&SARAI KHWAJA

4- FIR NO 306 DT- 14-05-18 U/S 25-54-59 A-ACT PS&SEC&31 FARIDABAD

प्रभारी क्राईम ब्रांच इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर आरोपियों को फरीदाबाद शहर के अलग अलग इलाको से गिरफ्तार किया है। इनमें से मुख्य आरोपी आबिद दिल्ली में मर्डर भी कर चुका है।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि दिल्ली में तिगड़ी के रहने वाले हैं ओर फरीदाबाद में लूट की वारदात को अंजाम दे चुके है दिल्ली में इनके उपर करीब 12 मुकदमे अदालत में विचारधीन है जिनमे हत्या,लुट,धमकी,व् अवैध असला रखने के जुर्म में ये पहले भी जेल जा चुके है।

आरोपियो ने बताया कि वो फरीदाबाद शहर में लुट की वारदात को अंजाम देने वाले थे् आरोपियों की दुश्मनी फरीदाबाद में एक लड़के से है जिसका नाम है जिसको भी हमारा एक दो दिन के अंदर जान से मारने का प्लान था।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपी आबिद का पुलिस रिमांड लेकर और पूछताछ की जाएगी। आरोपी आबिद से और भी वारदात का खुलासा होने की संभावना है। आरोपियों से 1- देशी पिस्तौल, 6- जिन्दा कारतूस 32 बोर, 2-देशी कट्टे, 2-जिन्दा रोंद, 1700 रूपये नकद बरामद किए गए है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here