ऋण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

0
724
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 july 2019 : अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला में एमएसएमई सहयोग एवं संपर्क के अंतर्गत लघु एवं सूक्षम उद्योगों के लाभार्थियों को बैंकों द्वारा वितरित किए गए ऋण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने सम्बंधित विभागों तथा बैंको के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ऋण सम्बंधित आवेदनों तथा अन्य विभागीय कार्य निर्धारित समय पर पूरा करें। अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बैंकों द्वारा इस क्षेत्र में की गई प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया तथा अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिए के बैंकों की समीक्षा रिपोर्ट हर 15 दिन पर उपलब्ध कराई जाए। एमएसएमई के प्रोत्साहन हेतु विशेष कैंपो का आयोजन भी किया जाए।

अग्रणी जिला मुख्य प्रबंधक डॉ. अलभ्य मिश्रा ने 1 जुलाई 2019 से हुई प्रगति के बारे में अवगत कराया। हरियाणा सरकार द्वारा 1 जुलाई 2019 से 15 अगस्त 2019 तक एमएसएमई सहयोग एवं संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। डॉ अलभ्य मिश्रा , जिला मुख्य प्रबंधक अग्रणी जिला कार्यालय सिंडिकेट बैंक ने उपस्थित सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। समस्त बैंक से आग्रह किया कि वे एमएसएमई में प्रेषित आवेदनों का अति शीघ्र निस्तारण किया जाए । ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से सम्बंधित आवेदनों का प्राथमिकता पर ऋण स्वीकृत भी किए जाए।
समीक्षा बैठक में सम्बंधित अधिकारियों ने बैंक को प्रेषित किए गए आवेदन पत्र तथा बैंकों द्वारा वितरित करें गए ऋण के बारे में जानकारी दी।

बैठक में डी आई सी संयुक्त निदेशक अनिल चौधरी, सहायक निदेशक श्री दिग्विजय सिंह, केवीआइबी अधिकारी अनिल दलाल, एन आर एल एम जिला प्रोजेक्ट मैनेजर शिवम तिवारी तथा अन्य संबंधित विभागों से अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here