भाजपा सरकार के तानाशाही फैसलों का डटकर विरोध करे कांग्रेस कार्यकर्ता : दीपेंद्र हुड्डा

0
488
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 7th April 2021 : फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला के ओल्ड फरीदाबाद स्थित निवास पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद व्यापारियों, दुकानदारों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनकी आवोभगत की। लखन कुमार सिंगला ने सांसद हुड्डा को बताया कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से यहां के व्यापारी व दुकानदारों बुरी तरह से त्रस्त है, उनके कामधंधे बंद होने के कगार पर है और उनके समक्ष अपने परिवार के भरण पोषण की भी समस्या पैदा होने लगी है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा को अपना दुखड़ा सुनाते हुए व्यापारियों व दुकानदारों ने बताया कि एक तो वैसे ही कोरोना महामारी के चलते उनके कामधंधे पूरी तरह से ठप्प हो चुके है, ऊपर से भाजपा सरकार ने बिजली मीटर सिक्योरिटी जमा करवाने का तानाशाही फैसला लागू कर उनकी जेबों पर डाका डालने का काम किया है। उन्होंने बताया कि नोटबंदी व जीएसटी जैसे काले कानूनों ने उनकी कमर तोड़ दी है और अब यह सरकार उन्हें पूरी तरह से बर्बाद करने पर तुली है। व्यापारियों व दुकानदारों की समस्याएं सुनने के बाद सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा की नीति और नीयत दोनों ही खराब है, झूठे वायदे करके सत्ता में आई इस सरकार ने किसान, मजदूर, व्यापारी, कमेरा हर वर्ग को लूटने का काम किया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के हर तानाशाही फैसले का विरोध करती है और आमजन की आवाज को सडक़ से लेकर विधानसभा तक उठाने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि पिछले 4 महीनों से देश का अन्नदाता किसान सडक़ों पर शांतिपूर्वक धरने-प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन किसान हितैषी होने का दम भरने वाली भाजपा सरकार के किसी भी जनप्रतिनिधि ने उनकी सुध तक नहीं ली है, इससे भाजपा का दोमुंही चेहरा जनता के समक्ष उजागर हो गया है। उन्होंने उपस्थितजनों को विश्वास दिलाया कि अब देश प्रदेश से भाजपा का सफाया होना तय है और पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है और इन सभी राज्यों में कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन करके सत्ता में भागीदारी बनेगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक उदयभान, राहुल राव, पूर्व पार्षद जगन डागर, रेनू चौहान, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, रोहित सिंगला, लाला शर्मा, हाजी इरफान, उस्मान ठेकेदार, लक्ष्मण गर्ग, खूबचंद मंगला, सुरेंद्र अग्रवाल, मुकेश गर्ग, देवेंद्र अग्रवाल, छज्जन ठाकुर, राजू धारीवाल, दीपक ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, अमित बंसल, राजकुमार गर्ग, मोनू गर्ग, विजय गुप्ता, नीरज गुप्ता, जुनैद हुसैन, गुलाब सिंह, मोहन चौहान, प्रियंका भारद्वाज, दानसिंह, राजेश खटाना, विकास वर्मा, गौरव चौहान, कर्मबीर खटाना, टीकाराम नागर, मयंक चौधरी, नवीन रावत, सुमित खंडेलवाल, बालकिशन वशिष्ठ, ओमप्रकाश शर्मा, प्रवीन चंदीला, राकेश राजपूत, सतीश ठाकुर, संजीव कुशवाहा, सूरज डेढा, फिरे पोसवाल, बिल्लू अजरौंदा, दिनेश जिंदल, अजीत तोमर, अरविंद गुप्ता सहित अनेकों व्यापारी व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here