अंक ज्यादा लेने की होड़ मे संस्कार व गुणों से दूर होते जा रहे हैं बच्चे : सीमा त्रिखा

0
782
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Dec 2019 : जाट समाज फरीदाबाद द्वारा सेक्टर 16 स्थित किसान भवन में आयोजित सर छोटू राम मेमोरियल एजुकेशनल अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। जाट समाज के प्रधान व पूर्व आईएएस अधिकारी जयपाल सिंह सागवान की अध्यक्षता और महासचिव एचएस मलिक के मंच संचालन में विधायक सीमा त्रिखा ने जिले के 198 स्कूलों में दसवीं कक्षा में प्रथम आए छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में माता पिता अपने बच्चों पर अपनी सोच को थोपते हैं और अपने मुताबिक ही उन्हें पढ़ाई के लिए जोर देते हैं जबकि बहुत से छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिनकी अन्य कार्यों में रुचि होती है वह उसमें बहुत ऊंचे मुकाम तक पहुंच सकते हैं। श्रीमति त्रिखा ने कहा कि आज के माहौल में मार्कशीट में ज्यादा अंक लेने की होड़ में संस्कार और गुणों की परवाह नहीं कर रहे हैं। जाट समाज के प्रधान जयपाल सिंह सांगवान ने कहा कि पिछले कई सालों से जाट समाज द्वारा जिले के सरकारी व प्राइवेट सभी स्कूलों के दसवीं कक्षा के प्रथम आए छात्र छात्राओं को सर छोटू राम मेमोरियल एजुकेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाता है और सभी को 2100 रुपए का चेक और शील्ड देकर सम्मानित कर हौसला अफजाई की जाती है। उन्होंने जाट समाज द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। समारोह में महासचिव एचएस मलिक ने समाज द्वारा पूर्व में आयोजित किए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी और बच्चों के माता-पिता को भी अनेक बातों से अवगत कराया। समारोह में स्कूलों के प्रधानाचार्य को भी सम्मानित किया। कवि व शिक्षाविद विकेश बेनीवाल ने बेहतर तरीके से बच्चों के माता-पिता को पढ़ाई में आज के दौर में इससे संबंधित आ रही परेशानियों और डिप्रेशन स्वास्थ और खुशी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर ऊर्जा बढ़ाई। समारोह में आर एस दहिया, सबरजीत सिंह फौजदार, मुनेश नरवाल, एचएस ढिल्लों, टीएस दलाल, आर एस तेवतिया, बलजीत नरवत, जितेंद्र सिंह व बिजेंद्र फौजदार ने विधायक को शाल ओढ़ाकर वह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कुसुम महाजन, नीलम शर्मा, रविंद्र फौजदार, जगदीश चौधरी, राम रतन, रमेश चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here