लोगों से झूठे वायदे कर अपना उल्लू सीधा करते है मुख्यमंत्री खट्टर : राकेश भड़ाना

0
1333
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमैन राकेश भड़ाना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से 300 करोड़ का हिसाब मांगते हुए कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए मुख्यमंत्री जो घोषणाएं करके गए थे, आज उनमें से एक भी योजना पर काम शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल घोषणाओं की सरकार है, हकीकत में अगर जमीनी स्तर पर देखा जाए तो सरकार की कार्यशैली ‘निल बट्टा निल’ है। राकेश भड़ाना आज डबुआ कॉलोनी में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में हुई मुख्यमंत्री की रैली में मांगर गांव के रोड़ को सीधा करना, 60 फुट रोड पर डिवाइडर बनाना, डबुआ कॉलोनी में रैनीवेल परियोजना के तहत पानी की सप्लाई आदि लगभग 300 करोड़ की घोषणाएं की थी, मगर आज जमीनी स्तर पर एक भी योजना को अमलीजामा नहीं पहननाया जा चुका है। इससे पता चलता है कि स्वयं मुख्यमंत्री लोगों से झूठे वायदे कर अपना उल्लू सीधा करने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर लोगों को न्याय मिलेगा और जो मूलभूत सुविधाएं एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में हैं जैसे : बिजली, पानी, सीवरेज व सडक़ें उनका बिना किसी देरी के समाधान कराया जाएगा। आज जनता पानी के लिए तरस रही है, वहीं घरों में गंदा पानी घुसा हुआ है। भारी बिजली बिलों से जनता पूरी तरह आहत है, सडक़ों का बुरा हाल है और नेतागण जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुलझाने की बजाय चंडी$गढ़ के चक्कर लगाने में मशगूल हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को दूर करवाने के लिए वह सडक़ से लेकर संसद तक लोगों की आवाज को बुलंद करेंगे। राकेश भड़ाना ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है, जिसका परिणाम लोगों को जल्द ही गुजराज व हिमाचल में होने वाले चुनावो में देखने को मिल जाएगा। इस मौके पर उनके साथ मानव भड़ाना, मनोज प्रधान, गोविन्द रघुवंशी, गिल, वसीम खान, राहुल भड़ाना गाजीपुर, अशोक भड़ाना पाली आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here