ब्रह्माकुमारीज सेक्टर-46 ने धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर्व

0
1292
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 Aug 2019 : ब्रह्माकुमारीज सेक्टर-46 की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्व का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमें श्रीकृष्ण की सुंदर-सुंदर झांकियां सजाई गईं। बाल कलाकारों ने श्रीकृष्ण और राधा के गीतों पर सुंदर-सुंदर नाटक व नृत्य द्वारा सबका मन मोह लिया। झांकी का उदघाटन वरिष्ठ भाजपा नेता आशारानी द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने सभी भाई-बहनों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि हमें श्रीकृष्ण की तरह सर्वगुण सम्पन्न बनने का प्रयत्न करना चाहिए। उन्होंने कहा कि झांकी का अर्थ स्वयं के अंदर झांकना तथा स्वयं के विकार रूपी ग्रहण को हटाकर अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाना चाहिए ताकि बेहतर मानव कहला सकें। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज सेक्टर-46 की संचालिका बहन बीके मधु ने कहा कि हम परमात्मा शिव निराकार के साथ संबंध जोडक़र उनसे सर्वगुण प्राप्त कर सकते हैं और उनकी शिक्षाओं पर चलकर अपना जीवन सुखमय बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरेक व्यक्ति को कुछ समय निकालकर राजयोग मेडिटेशन सीखना चाहिए जिससे मन में शांति व शक्ति आए। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुगणों ने उपस्थित रहकर महोत्सव का भरपूर आनंद उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here