दोषी डाक्टर को बचाने का प्रयास कर रहे है पार्षद और पुलिस: ब्रहम सिंह

0
1055
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 Sep 2018 : गलत इजैक्शन से हुई युवक की मौत के विरोध में आज युवका के परिजनो एवं बाल्मिकी समाज के लोगोंं ने फरीदाबाद पुलिस कमिशनर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पीडित ब्रहा्रमङ्क्षसह ने बतायाकि वह टिकावली तहसील जिला फरीदाबाद का रहने वाला तथा बाल्मिकी जाति से सम्बंध रखता हूं। उसने कहा कि मेरे भाई श्याम को पैर में मोच थी जिसके इलाके लिए गांव भूपानी में स्थित डा. संजीव त्यागी के क्लीनिक पर ईलाज के लिए 24.9.2019 को सायं 5 बजे सुंदर व उसकी पत्नी ऊषा देवी के साथ गये थे जहां डाक्टर को उसके बारे में बताया तो डा. संजीव कुमार ने उनको एक इंजेक्षन लगाया जो कि इंजेक्षन लगते ही उनकी हालत बिगडने लगी तो डाक्टर संजीव कुमार ने उसके बाद लगातार एक के बाद एक इंजेक्षन लगाना शुरू कर दिये जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड दिया। जिस पर मृतक के परिजन व समाज के लोगों ने दोषी डाक्टर संजीव के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का आग्रह पुलिस थाना भूपानी में किया और पुलिस थाना भूपानी ने दोषी डाक्टर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की परंतु समाज के व्यक्तियो ने पुलिस थाना में अंदर जाकर देखा कि दोषी संजीव कुमार को एसआई की सीट पर बिठाया हुआ था और उसका खाना खिलाया जा रहा था जिसकी वीडियो रिकार्डीग भी हमारे पास है। इसके सब्ंध में समाज के लोों ने जब ऐतराज जताया तो पुलिस थाना भूपानी में कार्यरत ओमवीर एएसआई ने समाज व पीडित परिवार को जातिसूचक शब्द का इस्तेेमाल करते हुए कहा कि मर गया तो क्या करे उसके बावजूद सुरेश एसआई ने डाक्टर संजीव कुमार की दुुकान, क्लीनिक को अपने मौजूदगी में ताला लागाकर सील कर दिया था पंरतु दोषी डाक्टर संजीव कुमार की पत्नी व इसके दोनो पुत्र तथा जिला पार्षद जगत सिंह , पार्षद का भाई अजय ठाकुर निवासी गांव भूपानी तहसील व जिला फरीदाबाद ने भूपानी थाना से मिलीभगत कर दुकान, क्लीनिक में से नकली दवाईयां व अन्य मेडिकल आदि को खुदबुर्द कर दिया और ताला व सील तोड दी और दोषी को बचाने का प्रयास किया।

इसीलिए हमने यह जांच आपके द्वारा करवाने की मांग रखी है ताकि आप एक निष्पक्ष जांच करके हमें न्याय दिलाये। इस अवसर पर सुंदर, बहराम, चण्डालिया, नेकचंद, लीलू राम भगवाना, मुकेश बाल्मिीकि, मेहरचंद बेनीवाल, दलीप चण्डालिया, वेदपाल छजलाना, बाबूलाल मंझावली, राजू फौजी, संजीव नीमका, बलराज, अतर सिंह, राजू बैनीवाल, अमरपाल गहलौत, संजय छजलाना, डा. मंगल सहित अन्य समाज के लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here