बीजेपी नेता राजेश नागर ने किया फरीदाबाद वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन

0
1108
Spread the love
Spread the love

Faridabad News,27 Oct 2018 : बीजेपी नेता राजेश नागर ने ग्रेटर फरीदाबाद के वजीरपुर रोड पर फरीदाबाद वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। राजेश नागर ने इस मौके पर सभी खिलाडिय़ों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि वह दिन दूर नहीं जब वेटलिफ्टिंग में फरीदाबाद का कोई खिलाड़ी ओलंपिक पोडियम पर विजेता के रूप में दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी देश की शान हैं और भारत के लिए सबसे ज्यादा हरियाणा के खिलाड़ी मेडल जीतकर लाते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी दमदार हैं तो सरकार की खेल नीति भी देश में सबसे अच्छी है। राजेश नागर ने कहा कि पूर्व सरकारों में खिलाडिय़ों के जीतने के बाद नेता फोटो सेशन का काम करते थे लेकिन बीजेपी सरकार ने खिलाडिय़ों को जीतने के लिए उचित सुविधाएं देने का भी काम किया है। राजेश नागर ने कहा कि ओलंपिक, एशियाई खेलों और कॉमनवेल्थ खेलों में हरियाणा सरकार विजेता खिलाडिय़ों को दुनिया में सबसे ज्यादा इनाम देने का काम करती है। वहीं राजेश नागर ने ग्रेटर फरीदाबाद में विकास के मुद्दे पर कहा कि पूर्व सरकारें नहर पार झांककर भी नहीं देखती थी लेकिन बीजेपी सरकार ने ग्रेटर फरीदाबाद की सुध ली है और यहां के हालात बदलने के लिए विकास कार्य जारी हैं।
इस मौके पर राजवीर सरपंच, फिरे चंदीला, जयपाल सूबेदार, देवीराम, श्रद्धा राम, चंद्रपाल, बेगराज चंदीला, मलखान, हेम चंदीला, सुखपाल नागर, रजनी राठी, कपिल तेवतिया और कोच योगेश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here