कोरोना से रहे सावधान, भयभीत न हों

0
994
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 june 2020 : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड व जूनियर रेडक्रॉस के सहयोग आयोजित एक बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों और प्रधान दिलीप के साथ मिलकर बच्चों के गृह कार्य और कोरोना वायरस से सावधान रहने पर विचार विमर्श किया। प्राचार्य व जूनियर रेडक्रॉस काउन्सलर रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने की दर बढ़ रही है इसलिए हम और अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है परन्तु इस से भयभीत होने की कोई बात नहीं, हमें आवश्यक कार्यों के लिए ही घर से बाहर निकलना है वह भी सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए, मास्क पहने हुए ताकि अपने आप को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें। इसमें संदेह नहीं कि दिन प्रतिदिन वायरस से संक्रमितों कि संख्या बढ़ रही है, ऐसे में हमारा दायित्व और भी बढ़ जाता है कि घर में बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखें और उन्हें सभी आवश्यक सेवाएं घर बैठे ही उपलब्ध करवाएं ताकि उन्हें घर से बाहर न जाना पड़े। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों और प्रधान से आग्रह किया कि हमारे विद्यालय में बच्चों को बहुत अच्छी तरह से पढ़ाई करवाई जा रही है पढ़ाई के साथ साथ व्यावसायिक कोर्स ब्यूटी एंड वैलनेस, रिटेल, रेडक्रॉस, सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, गाइडस, इको क्लब, साइंस क्लब, लीगल लिटरेसी सैल आदि की विभिन्न गतिविधियों का सुंदर संचालन भी अनुभवी और योग्य तथा उच्च शिक्षा प्राप्त अध्यापकों और प्राध्यापकों द्वारा किया जा रहा है इसलिए वे अपने आस पड़ोस में रहने वाले लोगों से अपने बच्चों को विद्यालय में दाखिला दिलवाने के लिए प्रयास करें।

संजय मिश्रा ने अपने संबोधन में विद्यालय में उपलब्ध अन्य सुविधाओं से भी अवगत करवाते हुए अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग से संबंधित बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा दी जा रही अन्य लाभ के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय प्रबंधन समिति की इंचार्ज सविता, अध्यापिका अंशुल तथा अनुपम ने भी विद्यालय के खुले भवन, प्रयोगशालाओं तथा अच्छे एवम् फ्रेंडली वातावरण के बारे में बताया। विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान दिलीप ने सभी सदस्यों की ओर से विश्वास दिलवाया कि वे विद्यालय में बच्चों का अधिक से अधिक एडमिशन करवाने में पूरा सहयोग करेंगे तथा लोगों को कोरोना से सावधान करते हुए जागरूक भी करेंगे और विद्यालय द्वारा सौंपे गए दायित्व का निर्वहन करेंगे। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान, सभी सम्मानित सदस्यों और विशेष रूप से अध्यापकों संजय मिश्रा, सविता, अंशुल सहित सभी का बैठक को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here