कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया

0
837
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 July 2020 : अंतराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पखवाड़ा अभियान के दौरान आज दिनाँक 09/07/2020 को जज्बा फाउंडेशन एवं युथ रेड क्रॉस के स्वमसेवकों द्वारा प्याली चौक स्थित जाट संस्था के समीप झुगियों में रहने वाले गरीब, मजदूर, श्रमिक अदि लोगो को कोविड-19 संक्रमण से बचने हेतु कम से कम 2 गज शारीरिक दूरी, मुँह, नाक, आंखों को कवर करने तथा चेहरे को छूने से पहले हाथों को साबुन पानी अथवा सेनिटाइजर से संक्रमण रहित करने के लिए जागरूक किया। साथ ही सभी लोगों को मास्क, सैनिटाइजर एवम इम्युनिटी बढ़ने की गोलियां भी दी गई।

इस अवसर पर स्वयंसेवक हिमांशु भट्ट एवं राहुल वर्मा ने स्थानिये लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि नशा मनुष्य को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से पतन की ओर अग्रसर करता है। नशा नाश की जङ है। नशा सामाजिक बुराइयों की जङ है शरीर में नशे की पूर्ति के लिए नशा करने वाले व्यक्ति माता, पिता, पत्नी तथा बच्चों के साथ बुरा व्यवहार करते है। आज देश के अनेक युवा नशे के आदी हो रहे हैं। सरकार व प्रसाशन के द्वारा नशामुक्ति केंद्रों से नशे के आदी लोगों को तो ठीक किया जा सकता है। इस अवसर पर गोविन्द सैनी, आदित्य झा, हेमंत राजपूत, गौरव, प्रवेश अदि का महवपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here