सभी बिल एक महीने में तो बिजली का बिल दो महीने में क्यों?

0
1104
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सभी बिल एक महीने में तो बिजली का बिल दो महीने में क्यों? हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने इसके पीछे सरकार का आम लोगों के साथ ठगी करना बताया है। मंच का कहना है कि अगर एक महीने के हिसाब से बिल आएगा तो उपभोक्ता की जेब से कम पैसे जाएंगे। अगर दो महीने में बिल आया तो बिल की आखिरी रीडिंग का रेट पर यूनिट ज्यादा हो जाता है और बिल की रकम भी ज्यादा हो जाती है। मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मीटर की रीडिंग 150 यूनिट तक 2 रुपए, 400 रीडिंग हो जाने पर 2 रुपए यूनिट और 500 से 800 यूनिट होने पर 6 रुपए यूनिट के हिसाब से बिल भेजा जाता है। अगर एक महीने के बाद बिल आएगा तो नार्मल लोगों का बिल 300 यूनिट तक 600 रुपए आएगा। दो महीने बाद बिल आया तो 600 यूनिट का बिल 600 & 6 = 3600/- रुपए आयेगा। यह खुल्लम-खुल्ला लूट है। मंच इस लूट का विरोध करता है और सरकार से मांग करता है कि वह बिजली विभाग को एक महीने के हिसाब से बिल देने का आदेश पारित करे। मंच ने जन प्रतिनिधियों से भी इस विषय पर उपभोक्ता को राहत पहुंचाने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here