टाटा हिताची के ऑल इंडिया सेल्स एक्सकैवेटर हैड ने किया पौधारोपण

0
731
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Sep 2019 : गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर न्यू इंडस्ट्रियल एरिया एनआईटी स्थित टाइम इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में टाटा हिताची के आल इंडिया सेल्स एक्सकैवेटर हेड ऱाहुल शौरे ने कंपनी के डायरेक्टर सचिन चिलाना व रीजनल मैनेजर तुषार दास, ब्रांच मैनेजर गौरव गुप्ता के साथ कंपनी प्रांगण में पौधे लगाए। इस मौके पर राहुल शौरे ने कहा कि पौधारोपण करना हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है। पौधों से हमें आक्सीजन मिलती है और मन की शांति भी इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम में पहुंचने पर कंपनी के डायरेक्टर सचिन चिलाना ने राहुल शौरे का स्वागत करते हुए बताया कि हमारी कंपनी के प्रत्येक कर्मचारी ने पौधों को बड़ा करने का संकल्प लिया हुआ है। सचिन चिलाना ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि फरीदाबाद के हर नागरिक को एक साल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी पेड़ बनने तक पूरी देखभाल करना चाहिए, तभी हम पर्यावरण को शुद्ध रखने में सफल हो पाएंगे। इस अवसर पर अक्षय चावला, आशीष दुबे, ध्रुव खोसला, श्रीकांत भारद्वाज, ऱाहुल तोमर, जगदीश कुमार, नितिन बब्बर, कुलदीप पांडे, अनुपम, अंशुल कुलश्रेष्ठ, वरुण कुमार, अच् आर मैनेजर आँचल गाँधी, नरेंदर कुमार सहित कंपनी के तमाम कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here