अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने किया पौधारोपण

0
768
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 Aug 2020 : अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा व सी आर पी एफ ने मिलकर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क व स्मारक सैक्टर – 2 चौक, बल्लभगढ़ में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। पार्क में लगभग 500 पौधे विभिन्न प्रजातियों के लगाए गए। जिनमें गूलर, पीपल, नीम, जामुन, बड़, शीशम आदि के वृक्ष शामिल थे। कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली द्वारा किया गया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री के भाई टिपरचंद शर्मा ने शिरकत की। इस पौधारोपण कार्यक्रम को सीआरपीएफ बटालियन के सहयोग से आयोजित किया गया। सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर पं. शहीद चन्द्रशेखर स्मारक पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने पं टिपर चंद शर्मा व कमानडेंट मनीष कुमार का भगवान परशुराम जी प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं कर्ण पाराशर इंजीनियर, पं ललित पाराशर, पं देवराज, पं मोहित, पं धीरज, पं चीकू, पं तिवारी, पं अवधेश, पं अशोक, पं सुरेन्द्र कर्नल, महेंद्र बीसला, दीपक यादव पार्षद राजकुमार, महेश शुक्ला, पं बी डी कौशिक पं जोगेंदर सहित अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here