भूपानी गांव में महिलाओं द्वारा होली पर मनमोहक कार्यक्रम आयोजित

0
1100
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 March 2020 :  भूपानी गांव में महिलाओं द्वारा होली पर बहुत ही मनमोहक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गांव की सैकड़ो महिलाओं ने अबीर गुलाल लगाकर और गुजिया खिलाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। होली के इस कार्यक्रम का अलग ही नजारा था जहां युवतियां ढोल पर नाच रही थी और गांव की और महिलाओं को भी नचा रही थी। इस कार्यक्रम की खास बात यह थी के गांव की उम्रदराज महिलाओं ने भी खूब ठुमके लगाकर सभी को हैरान कर दिया। इस अवसर पर कुसुम भाटी ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है, हँसी-खुशी का त्योहार है। उन्होनें कहा कि राग-रंग का यह लोकप्रिय पर्व वसंत का संदेशवाहक भी है, राग अर्थात संगीत और रंग तो इसके प्रमुख अंग हैं ही पर इनको उत्कर्ष तक पहुँचाने वाली प्रकृति भी इस समय रंग-बिरंगे यौवन के साथ अपनी चरम अवस्था पर होती है। कुसुम भाटी ने कहा कि होली के दिन लोगों को पुरानी कटुता भूलकर एक दूसरे के गले मिलना चाहिए और यह प्रण करना चाहिए की देश को सभी मिलकर मजबूत बनाएगें। इस मौके पर सुनीता, गीता, सावित्री, आरजू भाटी, संतोष, छवि तोमर, ललिता, कविता सहित कई महिलाएं उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here