20वां सर्वजातीय सामुहिक विवाह समारोह शानदार व यादगार होगा : ब्रह्रप्रकाश गोयल

0
1024
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 Nov 2019 : महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद द्वारा आयोजित 85 जोड़ो का 20वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह शानदार होगा जो लोगों के दिलों में हमेशा के लिए यादगार बनकर रह जाएगा। यह कहना है महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के अध्यक्ष ब्रह्रप्रकाश गोयल का जो पिछले 20 वर्षो से युवक युवतियों के सामुहिक विवाह सफलतापूर्वक संपन्न कराकर शहर की अन्य विवाह समितियों के लिए भी एक मिसाल बन गए है। ब्रह्रप्रकाश गोयल का कहना है कि पिछले 20 वर्षो से सामूहिक विवाह के सफलतापूर्व आयोजन के वे स्वयं हकदार नहीं है ब्लकि उनकी टीम,दानदाता और शहर का हर वो व्यक्ति इसका असली हकदार है जो परिचय सम्मेलन से पहले ही अपना घर बाहर भूलकर सिर्फ समाज के जोडऩे की सोच लेकर दिन रात इस पुण्य के काम में जुट जाता। ब्रह्रप्रकाश गोयल का कहना है कि इस विवाह समारोह में मुख्य रूप से केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर, नवनिर्वाचित विधायक, पूर्व विधायक,महापौर,वरिष्ठ उपमहापौर, उपमहापौर, जिला परिषद चेयरमेन, जिला पार्षद, केन्द्र व प्रदेश के कई मंत्री व उद्योगपति, व्यापारी,सामाजिक एवं राजनैतिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए लोगशामिल होकर नवविवाहित जोड़ो को आर्शीवाद देगें। उन्होनें कहा कि सामूहिक विवाह संपन्न कराकर उन्हें सुख की जो अनूभूति प्राप्त होती है उसे शब्दों में बयां करना मुश्किन है। ब्रह्रप्रकाश गोयल का कहना है कि सेक्टर-16ए के दशहरा मैदान में आगामी 15 नवंबर को होने वाला सामूहिक विवाह समारोह पर 85 दूल्हे 85 घोडिय़ों पर सवार होकर श्री अग्रसेन भवन सेक्टर-19(अयोध्यापुरी),ओल्ड फरीदाबाद से दोपहर 2 बजे बैण्ड बाजे, आतिशबाजी, डीजे, नागिन बैण्ड एवं सुन्दर सुन्दर झांकियों के साथ रवाना होकर फरीदाबाद शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए दशहरा मैदान सेक्टर 16ए(जनकपुरी) सांय 5 बजे पहुंचेगी। तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सामुहिक रूप से मंच पर भव्य वरमाला कार्यक्रम होगा एवं विद्ववान ब्राहणों द्वारा अलग अलग वेदियों पर फेरे डलवाए जाएंगें उसके बाद सभी नवयुगलों को आपके सहयोग से घर-गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप भेंट करके विदाई दी जाएगी। ब्रह्रप्रकाश गोयल ने कहा कि इस सामुहिक विवाह में इस बार 12 जोड़े ऐसे है जिनके पहले भी 1 या 2 बच्चे है अर्थात वो तलाकशुदा या विधवा है। इसके अलावा एटा, भरतपुर, मुजफरनगर, हापुड़, बिहार से कुछ जोड़े आ रहे है। जिनमें चांर्र्टड एकाऊटेंट, अनपढ़, अपाहिज शामिल है। उन्होनें कहा कि इस सामुहिक विवाह कार्यक्रम में लगभग 20 से 25 हजार लोगों के प्रीतिभोज की व्यवस्था की गई है और वे आशा करते है कि उस दिन वर व वधु पक्ष के लोग व्यवस्था को बनाए रखेगें जिससे कि किसी को भी असुविधा ना हो। ब्रह्रप्रकाश गोयल ने कहा कि आप सभी सज्जनों से अनुरोध है कि इस पुण्य के कार्य में बढचढ़ कर दान का सहयोग दे,यह दान आप कपड़े- साड़ी,खान पान और घर गृहस्थी की कोई भी जरूरत की चीज के रूप में दे सकते है। इस भव्य कार्यक्रम में आप सभी आमंत्रित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here